बॉलीवुड में हर बड़े स्टार को स्टर्डम देखने से पहले अपने संघर्ष से गुजरना पड़ा है. फिर चाहे वह किंग खान हो भाईजान और या इंडस्ट्री के बच्चन साहब हो. इन्ही स्टार्स में शामिल है खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) जिनके पास कभी फोटोशूट कराने के पैसे नहीं थे और आज वह करोड़ों के मालिक है.
दरअसल रेडिट पर अक्की का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी कुमार ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें जुहू के उस बंगले से वॉचमैन ने भगा दिया जिसके आज वह खुद मालिक है. अक्षय ने बताया कि उन्हें एक्टर बनने से पहले कुछ फोटोशूट करवाने थें लेकिन उनके पास पैसे नहीं थें. एक्टर ने फोटोशूट करवाने के लिए जाने माने फैशन फोटोग्राफर जयेश सेठ के पास बतौर असिस्टेंट काम करने लगे.
अक्षय ने बताया कि उन्होंने सेठ से चार से पांच महीने तक सैलरी नहीं ली. जब भी सेठ उन्हें सैलरी देते अक्षय मना कर देते और कहते कि बाद में ले लूंगा. एक्टर ने कहा कि एक दिन उन्होंने सेठ से फोटोशूट करवाने की बात कह दी. अक्षय सेठ के पास गए और कहा, 'जयेश क्या तुम मेरा फोटोशूट कर दोगे बिना पैसे के.' जयेश अक्षय का फोटोशूट करने को तैयार हो गए और दोनों जुहू में समुद्र किनारे एक खाली पड़े बंगले पर गए जहां अक्की ने फोटोशूट करवाया.
अक्षय ने कहा कि जब वह उस बंगले के पैरापीट पर लेटे फोटोशूट करवा रहे थे तब उस बंगले का वॉचमैन आया उन्हें वहां से भगा दिया. लेकिन स्टार बनने के बाद अक्षय ने उस बंगले की जगह बनी बिल्डिंग को को खरीद लिया जिसमें आज वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. अक्षय अपनी वीडियो के अंत में कहते है कि यह कोई प्लान नहीं था बस हो गया. वर्क फ्रन्ट की बात करें तो जल्द अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे.
ये भी देखें - Bad Newz First Look: Vicky और Tripti की फिल्म 'बैड न्यूज' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज