ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) की एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) हाल में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आईं. अब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान और वे बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करने के लिए कॉल आया.
भूमिका ने आगे खुलसा करते हुए बताया कि वो दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने वाली थी लेकिन फिर ये नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि 'जब वी मेट' साइन करने के बावजूद मैं उसका हिस्सा नहीं बनी इसका मुझे बहुत बुरा लगा. पहले मुझे चुना गया. फिर बॉबी देओल और मैं थे, फिल्म का नाम ट्रेन था. फिर, यह शाहिद कपूर और मैं थे, और फिर शाहिद और आयशा टाकिया, और फिर बाद में शाहिद और करीना कपूर हो गईं. मुझे एक बार बुरा लगा और फिर कभी नहीं क्योंकि मैं बस आगे बढ़ गई थी और मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'मैंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' साइन की थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 10-12 साल बाद राजकुमार हिरानी ने मुझे इसका कारण बताया और कहा- किसी की गलती के कारण आपको फिल्म से हटा दिया गया था. लेकिन यह ठीक है. यह भी होता रहता है.'
ये भी देखिए: मलयालम एक्टर Mamukkoya का हुआ निधन, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती