दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर अमिताभ अपने ब्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. वहीं सुपरस्टार का अपनी पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ खास बॉन्डिंग रखते है.लेकिन काम के चलते वह उनके साथ ज्यादा वक़्त नहीं बिता पाते हैं.
बता दें कि आराध्या स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी हैं. अमिताभ ने 'केबीसी' के एक एपिसोड में इस बात जिक्र किया था कि जब कभी उनकी लाडली पोती उनसे नाराज हो जाती हैं तो वह क्या करते हैं. बिगबी ने बताया था कि वह आराध्या के साथ ज्यादा समय ने बीता पाते हैं क्योंकि हम सुबह 7 बजे निकलते हैं और फिर वो 8 बजे स्कूल जाती है. वह 3-4 बजे वापस आती है. इसके बाद ऐश्वर्या आराध्या को होमवर्क करवाती हैं. हम फिर रात को 10-11 बजे आते हैं, तब तक वो सो जाती है. इसलिए उनसे मुलाकातें कम होती हैं.
इस दौरान अमिताभ ने बताया कि जब कभी आराध्या उनसे नाराज हो जाती हैं तो वह उन्हें मनाने के लिए चॉकलेट देते हैं, आराध्या को पिंक कलर बहुत पसंद है इसलिए उन्हें मनाने के लिए पिंक कराल हेयर बैंड दे देते है. जिससे वह बेहद खुश हो जाती हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर दिया रिएक्शन, कहा - कड़ी मेहनत करता रहूंगा