साल 1999 में 'राजा हिंदुस्तानी' (Raja Hindustani) के निर्देशक धर्मेश (Dharmesh) की पहली पसंद इस फिल्म के लिए जूही चावला (Juhi Chawla) थी. अब लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में इस राज से पर्दा उठाया कि आखिर कैसे जूही चावला ने इस उनके ऑफर को ठुकरा दिया था.
दरअसल 90 के दशक में जूही और माधुरी दीक्षित का स्टारडम था और दोनों के बीच बहुत क्लैश थे. धर्मेश ने बताया, 'जब जूही को 'राजा हिंदुस्तानी' ऑफर की तो वह इस फिल्म को समझने में नकामयाब रही.' जूही 'लूटेरा' जैसी ही दूसरी फिल्म करना चाहती थी. जिसे खुद धर्मेश ने डायरेक्ट की थी.
इस दौरान उन्होंने धर्मेश जूही को समझाने के लिए सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'हम आपके है कौन' का उदाहरण देने लगे. इतने में जूही ने अपना एरोगेंस बिहेवियर दिखाते हुए कहा, 'क्या आप सूरज बड़जात्या हैं?. यह बात सुनते ही धर्मेश को गुस्सा आया और उन्होंने भी जूही को पलट कर कहा, 'आप भी माधुरी दीक्षित नहीं हैं.' जिसके बाद जूही ने गुस्से में 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर ठुकरा दिया.
हालांकि जूही को बाद में अपने गलती का एहसास हुआ और उन्होंने धर्मेश से माफी मांगते हुए अगले दिन मिलने को कहा. लेकिन अगले दिन धर्मेश करिश्मा कपूर को यह रोल ऑफर कर चुके थे और करिश्मा इस फाइनल कास्ट हो चुकी थी.
उस समय जूही के अलावा, ऐश्वर्या राय और पूजा भट्ट जैसी एक्ट्रेस पर भी इस भूमिका के लिए विचार किया जा रहा था. लेकीन डेट्स की वजह से इस रोल को इन एक्ट्रेस ने इंकार कर दिया था.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने दिल्ली की लव कुश रामलीला में किया रावण दहन, फिल्म 'Tejas' का चला ट्रेलर