एक्ट्रेस काजोल (Kajol) जल्द ही अमित शर्मा (Amit Sharma) की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में नजर आने वाली हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस डायरेक्टर अमित शर्मा से पूछा कि उनमें और अजय देवगन (Ajay Devgn) में से अच्छी एक्टिंग कौन करता है. ऐसे में डायरेक्टर जवाब भी बेहद कमाल का था, साथ ही उन्होंने दोनों के बीच कम्पेयर भी किया.
दरअसल, द क्विंट के साथ बातचीत के दौरान काजोल में डायरेक्टर से पूछा कि मेरे और अजय में बेहतर एक्टर कौन है. इस पर अमित हंसने लगे और काजोल की तरफ इशारा किया. दोबारा पूछने पर अमित ने हंसते हुए कहा, 'मैंने जवाब दे दिया है.' इस बीच एक्ट्रेस बोलीं, 'मैं अजय की तुलना में बहुत ज्यादा बातें करती हूं.' फिर अमित ने कहा कि, 'दोनों समय के पाबंद हैं. दोनों में कोई नखरे नहीं हैं और दोनों अद्भुत एक्टर हैं.'
'लस्ट स्टोरीज़ 2' में काजोल के अलावा तमन्ना भाटिया , नीना गुप्ता, विजय वर्मा और मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं. अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज की जाएगी. 'लस्ट स्टोरीज 2' के ट्रेलर में काजोल का स्क्रीन स्पेस कम हैं, वह फिल्म में कुमुद मिश्रा की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra ने काम से लिया एक छोटा ब्रेक, बेटी Malti और Nick Jonas संग तस्वीरें की शेयर