कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'बूम' से की थी. इसके बाद वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' (Maine Pyar Kyu Kiya) में नजर आईं, जहां से उनके स्टारडम की शुरुआत हुई. लेकिन एक वक़्त था जब कैटरीना को अपनी स्ट्रगलिंग में काफी ताने सुनने को मिलते थे.
इस बात का जिक्र खुद एक्ट्रेस ने मिड डे के साथ किया है. कैटरीना ने कहा कि जब वह वेंकटेश के साथ तेगलु फिल्म 'माल्लिसवरी' कर रही थीं तब एक व्यक्ति सेट पर माइक पर कह रहा था कि, 'यह लड़की कभी डांस नहीं कर सकती.' एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे पास बहुत सारी यादें हैं जब लोग मुझसे कहते थे कि तुम कभी सफल नहीं होगी, मैं तुम्हें कभी फिल्म में नहीं रखूंगा या हम तुम्हारे साथ काम नहीं कर पाएंगे.'
कैटरीना ने कहा कि एक दिन समय बदल गया और उन्होंने उन लोगों के साथ काम किया जिन्होंने उन्हें इतना कुछ सुनाया था. कैटरीना का कहना है कि उन्होंने लोगों के निगेटिव कॉमेंट्स को अपने दिल पर कभी नहीं लिए. बता दें कि हाल ही में कैटरीना 'मैरी क्रिसमस' में नजर आईं थीं.
ये भी देखें - Alia Bhatt ने बेटी Raha और नंद Kareena Kapoor Khan के साथ शेयर की प्री-वेडिंग से अनदेखी तस्वीरें