आज के समय में म्यूजिशियन और सिंगर अपने गानों को बेहतर बनाने के लिए ऑटो-ट्यून और म्यूजिकल सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करते हैं और यह सब के लिए एक आम जानकारी है. लेकिन अब इन मशीनों को लेकर दिग्गज सिंगर कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसपर सिंगर अपनी राय देती नजर आ रही हैं.
जब उन्होंने साल 2016 में बैंगलोर के एक कार्यक्रम में शिरकत किया था और कहा था कि, 'आजकल के सिंगर्स को केवल एक अच्छे एटीट्यूड की जरूरत है.' उन्होंने कहा था, 'मेरे जैसे सिंगर को 5 मिनट के लंबे सॉन्ग गाने की आदत है. मैंने खय्याम साहब की ऐसी गजलें गाई हैं कि आप बीच में सांस भी नहीं ले सकते थे.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन जब एक बार मुझे एक रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया गया तो मैंने पहली लाइन शुरू की..... 'तुमको' मुझे सुर कुछ ठीक नहीं लगा और मैंने एक बार फिर गाने की कोशिश की. इतने में मुझे कहा गया ओके नेक्स्ट लाइन.'
कविता ने आगे कहा, उस वक्त मुझसे कहा गया दोबारा गाने की जरूरत नहीं है. सुर की क्या बात है, हमारे पास मशीनें हैं, हम इसे आपके लिए सेट कर देंगे. अब आपको सुर या ताल में गाने की जरूरत नहीं है.' कविता ने यह भी कहा, तो आपको सुर में या ताल के साथ गाने के लिए सिंगर्स की जरूरत नहीं है तो, सिंगर्स में आपको क्या चाहिए? सिर्फ एटीट्यूड चाहिए.'
ये भी देखें : Rekha In Dior Event : बेहद खूबसूरत नजर आईं एक्ट्रेस, डिजाइनर Maria Grazia Chiuri संग वायरल हुई तस्वीर