सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) द्वारा निर्देशित फिल्म 'हम साथ साथ हैं' (Hum Sath Sath Hain) ने हाल ही में अपनी रिलीज के 24 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म 5 नवंबर साल 1999 में रिलीज़ हुई और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.
हालांकि दिलचस्प बात यह है कि, माधुरी दीक्षित को यह फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, माधुरी ने बताया था कि उन्हें 'हम आपके है कौन' के बाद सूरज ने उन्हें 'हम साथ-साथ' ऑफर हुई थी. जिसमें उन्हें तब्बू उर्फ़ साधना भाभी का रोल निभाना था.
माधुरी ने आगे बताया कि उन्हें लगा कि 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने के बाद भाभी का किरदार निभाना मुश्किल होगा. उन्हें लगा कि दर्शकों को ये पसंद नहीं आएगा.
माधुरी का कहना था कि अगर तब्बू की जगह मेरी कल्पना कीजिए और सलमान मेरे पैर छूते बतौर देवर तो शायद दर्शकों के लिए यह ठीक नहीं होता. बता दें, मल्टीस्टारर फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. जिसे आज भी दर्शक खूब पसंद करते हैं.
ये भी देखें : Honey Singh और उनकी पत्नी Shalini Talwar को मिली तलाक की मंजूरी, ढाई साल से चल रहा था मामला