लोकप्रिय शो 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का रोल करने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपने हाल के इंटरव्यू में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले दिवंगत एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) के बारे में कई किस्से सुनाएं. एक्टर ने बताया कि वह अक्सर महाभारत के कास्टिंग डायरेक्टर गुफी पेंटल के पास तस्वीरें लेकर जाते थे और काम मांगते थे.
न्यूज 18 से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि मैं स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह अपनी तस्वीरें उनके पास ले जाते थे और उनसे कहते थे, 'गुफी जी, काम दो, काम दो. वह कहते थे, 'हां यार, कुछ करता हूं. जब मैंने कृष्ण का रोल कर रहा था, तो उन्होंने रवि चोपड़ा से मेरे काम की बहुत सराहना की थी. बाद में, हमारी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई.
नीतीश ने आगे कहा कि शकुनि का किरदार करते समय वह लंगड़ा कर चलते थे. ये सब ऐसे हुआ क्योंकि उनके कूल्हे में दर्द था. रवि जी ने उस चोट को शकुनि के चरित्र के लिए एक शारीरिक विशेषता के रूप में उपयोग करने का फैसला किया. उनका चरित्र और वह काफी बड़ी बात थी.
बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद 31 मई को अस्पताल में भर्ती कराए गए गुफी का 5 जून को निधन हो गया और मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी देखिए: आरजे Naved ने Archana Puran Singh की हाउस हेल्प को बनाया मुर्गा, 'The Kapil Sharma Show' का वीडियो वायरल