एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao ) और पत्रलेखा (Patralekha) अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं हाल ही में राजकुमार ने अपनी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वाह-वाही लूट रहा है. वीडियो में राजकुमार खुशी से झूमकर 'मायरी' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. स्टेज पर वो राजकुमार मस्तमौला अंदाज में दोस्तों के साथ महफिल जमाते दिक रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा- हमारी शादी की ये सुहानी शाम. कहते हैं गाना आए या ना आए गाना चाहिए खास कर जब वो एक बिना तैयारी के singing session बन जाए.
वीडियो को देखकर लगता है कि ये उनके रिसेप्शन पार्टी का है. रिसेप्शन के लिए पत्रलेखा ने ऑफव्हाइट और कुछ आइवरी कलर की साड़ी और शॉल पहने नजर आ रही हैं. राजकुमार का ये वीडियो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर कर रहे हैं.
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने बीते साल 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी कर ली थी. दोनों की शादी में बेहद करीबी दोस्त और परिवार के लोगों ने शिरकत की थी.
ये भी देखें :The Big Picture में 'बोले चूड़ियां' पर Karan Johar का डांस, Ranveer Singh के साथ जमकर की मस्ती
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार के पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. जिनमें 'मिस्टर और मिसेज माही', 'बधाई दो', 'भीड़', 'स्त्री 2', 'सेकेंड इनिंग्स', 'स्वागत है' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' का नाम शामिल है.