Shehnaaz Gill blocked Salman Khan's number: एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में सलमान और पूजा फिल्म की पूरी टीम के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे. इस दौरान शहनाज ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार सलमान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था.
शहनाज़ ने बताया कि ये किस्सा तब का है जब सलमान ने उन्हें 'किसी का भाई किसी की जान' में एक रोल ऑफर करने के लिए बुलाया था. उस वक्त वह अमृतसर में थीं. जब सलमान ने कॉल किया तो यह उनके फोन पर अनजान नंबर (Unknown Number) शो कर रहा था. शहनाज ने बताया कि उन्हें अनजान नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है. इसलिए उन्होंने बिना ये जाने कि वो सलमान खान की कॉल थी उसे फौरन ब्लॉक कर दिया. कुछ मिनटों के बाद शहनाज को मैसेज मिला कि सलमान उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसके बाद भी शहनाज को भरोसा नहीं हुआ और नंबर को कंफर्म करने के लिए उन्होंने Truecaller ऐप पर नंबर सर्च किया और तब पता चला कि वो सच में सलमान खान ही कॉल कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत सलमान का नंबर अनब्लॉक कर दिया और उन्हें वापस कॉल किया. इसके बाद सलमान ने उन्हें फिल्म में रोल ऑफर किया.
इस फिल्म से शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor ने कहा कि वो Alia Bhatt के लिए अच्छे पति नहीं है, 'लेकिन मुझमें अच्छा बनने की इच्छा है'