एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को मार्च में हार्ट अटैक आने के बाद वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya)की शूटिंग रोक दी गई थी. अब इस सीरीज में सुष्मिता के को-स्टार विकास कुमार (Vikas Kumar) ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुष्मिता को तुरंत पता भी नहीं चला कि उनको हार्ट अटैक आया था.
न्यूज 18 से बात करते हुए 'आर्या' में ACP खान की भूमिका निभाने वाले एक्टर विकास कुमार ने बताया कि जब सुष्मिता डिज्नी प्लस हॉटस्टार के वेब शो 'आर्या' के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए जयपुर में थी. तब उनको दिल का दौरा पड़ा था. बाद में जब डॉक्टरों ने जांच की तब हार्ट अटैक के बारे में पता चला और फिर उन्होंने दुनिया को बताया.
विकास ने आगे बताया कि आर्या की टीम को उनकी सेहत के बारे में तब तक पता नहीं चला जब तक उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका खुलासा नहीं किया. इस बारे में सुष्मिता ने कहा था, मैं स्टार हूं इसलिए अपने स्वास्थ्य के बारे में शोर मचाना नहीं चाहती थी. इसलिए बाद में एक्ट्रेस ने खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने एंजियोप्लास्टी के बारे में जानकारी दी थी और उन लोगों को धन्यवाद दिया था, जो जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े रहे थे.
ये भी देखें: Salman Khan Death Threat: एक्टर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, '30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा'