बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) को यूं तो इंडसट्री में तीन दशक हो गए हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें भी अपमान और रिप्लेसमेंट का सामना करना पड़ा. बात 2001 की जब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म 'मन' (Mann) के लिए आमिर के साथ कई फोटो शूट करवाए थे. लेकिन पर्दे के पीछे मेकर्स का क्या विचार चल रहा था इसके बारें में उन्हें नहीं पता था.
इसके बाद उनकी जगह फिल्म में मनीषा कोइराला को रख लिया था. हालांकि यह पहला वाकया नहीं था तब्बू के साथ. इसके अलावा एक्ट्रेस को गोविंदा के साथ फिल्म 'कुंवारा' ऑफर हुई थी. लेकिन बाद इस फिल्म में तब्बू की जगह उर्मिला मातोंडकर दिखाई दी थी. बता दें, तब्बू और आमिर ने आजतक एक साथ काम नहीं किया है. लेकिन आमिर और काजोल की स्टारर फिल्म 'फना' में तब्बू का कमियो था.
तब्बू ने कहा कि यह रिप्लेसमेंट एक जोड़-तोड़ का खेल है. ऐसा हर हीरोइन के साथ होता है. लेकिन रिप्लेसमेंट से वो कई बार अपमान और निराशा महसूस कर चुकी है.
ये भी देखें : 'Koffee With Karan' Season 8 : पहले एपिसोड के मेहमान बनेंगे Ranbir Kapoor और Alia Bhatt?