बॉलीवुड का एवरग्रीन सॉन्ग 'मौला मेरे ले ले मेरी जान' (maula mere lele meri jaan) साल 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' (Chak De India) से है. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा सागरिका घाटके, शुक्ला, विभा छिबर और अन्य कलाकार नजर आए थें.
अब इस एवरग्रीन गाने को अपनी आवाज देने वाली सिंगर सलीम मर्चेंट ने अपने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि यह गाना 'चक दे इंडिया' के लिए नहीं बल्कि फिल्म 'डोर' के लिए कंपोज़ किया गया था. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सलीम मर्चेंट ने कहा, 'वह हिस्सा जब शाहरुख तिरंगे को देखते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं, वह हिस्सा बहुत खास है. उस हिस्से के लिए, बहुत अच्छा बैकग्राउंड स्कोर था, लेकिन यश जी ने कहा, 'यहां एक गाना होना चाहिए.'
सलीम ने आगे कहा, 'फिल्म रिलीज सिर्फ एक सप्ताह दूर थी और उसी दिन हमने फिल्म देखी और स्टूडियो वापस आ गए. हमारे पास एक गाना था, जिसे हमने फिल्म 'डोर' के लिए बनाया था. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर नागेश कुकुनूर को यह गाना पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा - यह बहुत सेड सॉन्ग है और यह गाना गुलपनाग और आयशा टाकिया के सीन पर फिट नहीं बैठेगा.' इसके बाद सलीम-सुलेमान ने इस गाने पर फिर काम किया और यह गाना फिल्म का हिस्सा बन गया.
ये भी देखें - Bigg Boss 17 - सवालों के कटघरे में आए शायर Munawar Faruqui, तीखे सवालों की हुई बरसात