सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें किंग खान ने 'जवान' (Jawan) की नई रिलीज डेट 7 सितंबर 2023 बताया है. लेकिन 'जवान' के इस नए पोस्टर में फैंस को शाहरुख के चेहरे की झलक देखने को नहीं मिल रही है, जिसको लेकर फैंस उनकी तस्वीर की डिमांड करने लगे. इस बीच शाहरुख खान ने फैंस की डिमांड पूरी करते हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीर भी पोस्ट की है.
शनिवार को जवान के इस पोस्टर पर तमाम फैंस ये कमेंट करने लगे कि किंग खान आपका चेहरा क्यों नजर नहीं आ रहा है. फैंस की डिमांड पर शाहरुख खान ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें किंग खान मेसी लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा है कि- 'ओके आप सभी का धन्यवाद, कुछ लोगों का कहना है कि जवान के लेटेस्ट पोस्टर में मेरा चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इसलिए मैं अपने चेहरे की झलक यहां दिखाता हूं. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को मत बताना. आप सभी को प्यार.' सोशल मीडिया पर शाहरुख की ये लेटेस्ट तस्वीर काफी पसंद की जा रही है.
ये भी देखें: Sanya Malhotra ने लिया नया 4BHK घर, गृह प्रवेश की तस्वीरे आई सामने