60 और 70 के दशक में अपने ऑन-स्क्रीन एक्शन हीरो अवतार के लिए जाने जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र को एक बार इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. इस बात का खुलासा बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन स्टार जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने किया है.
हाल ही में जॉनी, रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थें. इस दौरान उन्होंने धर्मेन्द्र से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद किया और बताया कि एक बार वह और धर्मेद्र एक लिफ्ट में थें. उस लिफ्ट में एक अन्य व्यक्ति भी था जो बार-बार धर्मेन्द्र को देखकर कह रहा था, 'क्या यह धर्मेन्द्र हैं? या उनके जैसा दिखने वाला कोई व्यक्ति हैं, मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा है कि यह धर्मेन्द्र हैं.' जॉनी ने आगे कहा कि उस व्यक्ति ने इस बात को इतनी बार दोहराया की धर्मेन्द्र आपे से बाहर हो गए.
बस फिर क्या था धर्मेन्द्र को उस व्यक्ति पर इतना गुस्सा आया है कि उन्होंने उस व्यक्ति को एक जोर टपरी मारी और कहा, 'अब विश्वास हो गया.' जॉनी ने आगे कहा कि बाद में धर्मेन्द्र अपने गुस्से को संभालने में बेहतर हो गए.
ये भी देखें - Dia Mirza ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर शेयर की कुछ अनदेखी तस्वीरें, लिखा पति के लिए नोट