6 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले प्री-वेडिंग पार्टी खत्म हुई. पार्टी में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया. बिजनेसमैन से लेकर सेलेब्स तक ने पार्टी की रौनक दोगूनी कर दी. अंबानी परिवार ने शाहरुख खान और उनके परिवार, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, अदानिस और अन्य जैसे वैश्विक बिजनेस टाइकून का स्वागत किया. रिहाना ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से पार्टी की शुरुआत की, तो शाहरुख, आमिर खान और सलमान खान के एक साथ किए डांस ने पार्टी में जान डाल दी. 3 दिन की इस पार्टी पर दुनियाभर की नजर टिकी रही.
पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुकेश अंबानी वहां बैठे गेस्ट्स को संबोधित कर रहे हैं. इस उन्होंने बताया कि उनके बेटे अनंत का गॉडफादर सुपरस्टार शाहरुख खान हैं. इसके साथ ही मुकेश ने बताया कि शाहरुख उनके परिवार के काफी करीब हैं. नीता अंबानी शाहरुख का स्टेज पर स्वागत किया और मुकेश ने उन्हें गर्मजोशी से गले भी लगाया. ये देख किंग खान के फैंस के खुशी कै ठिकाना नहीं रहा, वो इस वीडियो को तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.
इसके बाद शाहरुख ने वहां मौजूद लोगों से बात करते हुए कहा कि, 'क्योंकि मैं शाहरुख हूं, मुझे यहां सब लेडीज ज्यादा सुंदर लग रही हैं. उन्होंने भीड़ के साथ गुजराती में बात की और कहा किअगर मैं कोई गलती करता हूं, तो यह हर किसी की गलती है, लेकिन अगर मैं सही ढंग से बोलता हूं, तो यह मेरी बुद्धिमत्ता है.'
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी किसी शानदार से कम नहीं थी. इसने सभी को जुलाई में होने वाले कपल की शादी के लिए काफी एक्साइटेड कर दिया है.
ये भी देखिए: 'Jhanak' स्टार Dolly Sohi और उनकी बहन Amandeep का हुआ निधन, कुछ ही घंटों के अंतराल में ली अंतिम सांस