दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) को उनकी नई सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' (Guns And Gulaabs) के लिए काफी तारीफें मिल रही है. हाल ही में बीयरबाइसेप्स के यूट्यूब चैनल के साथ एक्टर ने खुलासा किया कि एक इवेंट के दौरान उन्हें एक बुजुर्ग महिला ने गलत तरह से छुआ था.
दुलकर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि उनकी इतनी बड़ी फीमेल फॉलोइंग है, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फीमेल फॉलोइंग की यह बात 'ओ कधल' 'कनमनी' या 'सीता रामम' के बाद से हो रही है.' दुलकर ने आगे कहा, 'केरल में मेरे लड़कों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन फैंस इंटरेक्शन के दौरान मेरे साथ बहुत अजीब हुआ था. जब एक बुजुर्ग महिला ने फोटो क्लिक करवाते समय में मेरा बम पकड़ लिया था. यह मेरे लिए बहुत ही अजीब था और मुझे दर्द हो रहा था.'
सिर्फ इतना ही नहीं एक महिला ने उनके साथ फोटो लेते समय उनके गालों पर किस ले लिया था. दुलकर का कहना है कि कभी-कभी यह चीजें आश्चर्यचकित कर देती हैं, क्योंकि लोगों को नहीं पता होता है कि उन्हें अपना हाथ कहां रखना है.' 'गन्स एंड गुलाब्स' के बाद दुलकर मलयालम फिल्म 'किंग्स ऑफ़ कोठा' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Sunny Deoal के लिए बढ़ी कानूनी मुसीबतें, एक्टर को बैंक ऑफ बड़ौदा से मिली 55 करोड़ की बकाया राशि की नोटिस