Aamir Khan and Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले फेमस एक्टर आमिर खान इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गए है. दरअसल 'दंगल' एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ एक्टर का पिकलबॉल खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों को कपल कह कर रहे हैं. इन मामलों में फिर एक्टर केआरके (KRK) कहां पीछे रहने वाले. अब KRK ने ट्विटर पर सना और आमिर की शादी का ऐलान कर दिया.
केआरके ने तंज कसते हुए ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज- आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. आमिर फिल्म 'दंगल' के टाइम से सना को डेट कर रहे हैं.'
कुछ साल पहले करण के शो में फातिमा और आमिर ने अपनी बॉन्डिंग पर खुल कर बात की थी. उस समय से यूजर्स दोनों के बीच प्यार पनपने के कयास लगा रहे हैं. हालांकि इस मुद्दे पर दोनों ने कभी कोई बात नहीं की.
फिल्म दंगल से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में फातिमा ने आमिर की बेटी का रोल निभाया था. इसके बाद फातिमा ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी काम किया.
बता दें कि एक्टर ने कुछ समय पहले ही अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दिया था. दोनों का बेटा आजाद खान है. एक्टर की पहली पत्नी रीना राव से शादी की थी. उनसे एक्टर के एक्टर बेटा जुनैद और बेटी इरा खान है.
ये भी देखें: Freida Pinto बच्चे को जन्म देने के बाद चली गई थीं डिप्रेशन में, बताया कि बस वह रोती रहती थीं