दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के शो 'व्हाट द हेल नव्या 2' में कई खुलासे किए. हाल में ही शो का प्रोमो शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया, जिसमें नव्या अपनी नानी जया से पूछती हैं कि, 'अगर दो लोग सिर्फ दोस्त हैं, तो क्या दोस्ती के बीच रोमांस डालना सही है?'
जया और अमिताभ हैं बेस्ट फ्रेंड
नव्या को जवाब देते हुए जया ने अपने पति अमिताभ बच्चन को अपने बेस्ट फ्रेंड बताया और साथ ही बताया कि वो उनसे कुछ नहीं छिपाती हैं. उन्होंने कहा कि, 'मेरे सबसे करीबी दोस्त मेरे घर के अंदर हैं. मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मैं उनसे कुछ भी नहीं छिपाती हूं.'
2022 में शुरु हुआ 'व्हाट द हेल नव्या'
नव्या नंदा ने 2022 में 'व्हाट द हेल नव्या' के साथ यूट्यूब पर अपनी पॉडकास्ट शुरू की थी. अपने पॉडकास्ट में वह दादी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ समाज में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं. एपिसोड नव्या के यूट्यूब चैनल पर पाए जा सकते हैं. पॉडकास्ट आईवीएम पॉडकास्ट द्वारा बनाया गया था और बम्बल इंडिया द्वारा सशक्त किया गया था.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखीं थी जया
जया बच्चन ने सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने ही दिए बयान से सुर्खियों में रहती हैं. कई बार उनकी तारीफ होती है तो कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. जया को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आईं थीं.
ये भी देखिए: Ajay Devgn की 'Maidaan' को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट, इस डिस्क्लेमर को जोड़ने का मिला निर्देश