Kartik Aaryan chooses his favorite co-star: एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज के लिए तैयार है. इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से कियारा अडवाणी और सारा अली खान में से पसंदीदा को-एक्ट्रेस चुनने के लिए कहा गया तो एक्टर ने इसका मजेदार जवाब दिया.
मुंबई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से रैपिड-फायर राउंड में सारा अली खान और कियारा आडवाणी के बीच अपने पसंदीदा सह-कलाकार को चुनने के लिए कहा गया था. एक्टर पहले तो हंसे, फिर कहा, 'यार आप तो फंस रहे हो, मैं इसका कैसे जवाब दूंगा.' इसके बाद उन्होंने जवाब दिया, विद्या बालन.'
वहीं एक्टर से कबीर खान और लव रंजन के बीच अपने पसंदीदा डायरेक्टर को चुनने के लिए कहा गया तो एक्टर किसी एक को नहीं चुन सके और उन्होंने कहा कि उनके लिए दोनों फिल्म निर्माताओं के बीच किसी एक को चुनना'वास्तव में मुशकिल' है.
कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की बात करें तो कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें कार्तिक का जबरदस्त ट्रांस्फोर्मेशन देख कर फैंस हैरान रह गए.हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया था कि इस तरह की बॉडी बनाने में उन्होंने 18 महीने तक कड़ी मेहनत की और जिम में पसीना बहाया.
इसके अलावा कार्तिक जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ त्रिप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नजर आएंगी.
ये भी देखें : 'Laapataa Ladies' स्टार्स प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने की गजगामिनी वॉक, Aditi Rao ने किया रिएक्ट