Naseeruddin Shah: दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी बात हमेशा बेबाकी से रखते हैं. दिग्गज होने की वजह से एक्टर आज रिलीज हो रही फिल्मों को लेकर अपनी राय भी देते रहते हैं. हाल में ही उन्होंने यूट्यूब चैनल वी आर युवा से बात करते हुए खुलासा किया कि वो कोशिश करने के बाद भी एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' क्यों नहीं देख पाए.
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि, 'मुझे पूरा यकीन है क्योंकि मुझे युवा पीढ़ी पर बहुत भरोसा है और मुझे लगता है कि वे हमारी तुलना में कहीं अधिक विकसित और कहीं अधिक समझदार हैं. मैं सोच भी नहीं सकता कि ऐसी फिल्में देखने से रोमांच के अलावा और क्या मिलता है. मैंने 'आरआरआर' देखने की कोशिश की, लेकिन नहीं देख सका. मैंने 'पुष्पा' को भी देखने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं देख सका.
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि, 'हालांकि मैंने 'मणिरत्नम' की फिल्म पूरी देखी, क्योंकि वह बहुत सक्षम फिल्म निर्माता हैं और उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. ऐसी फिल्में आपके अंदर रोमांच बढ़ जाती है. आपके अंदर छिपी भावनाओं को बढ़ावा मिलता है. देखने के बाद अक्सर एक ख़ुशी का एहसास होता है जो कई दिनों तक बना रहता है. मैं कल्पना नहीं कर सकता. मैं ऐसी फिल्में देखूंगा कभी ना जाऊं.'
नसीरुद्दीन शाह का ये बयान 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ बोलने के कुछ दिनों बाद आया है. एक्टर तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने कहा था कि, 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्में, मैंने नहीं देख है लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं. यह परेशान करने वाली बात है कि 'कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्में इतनी व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं.
नसीरुद्दीन इस बयान का जवाब में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि, 'नसीर भाई बूढ़े और सनकी हो गए हैं. मुझे नहीं लगता कि वह जानता है कि वह किस बारे में बात कर रहा है. उसे कुछ मदद की ज़रूरत है.'
ये भी देखिए: Raghav- Parineeti ने पोस्ट किया प्यार भरा खत, अपने नए सफर के लिए मिले आशीर्वाद के लिए जताया आभार