एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक हैं. उन्होंने शुरू से ही अपने बच्चों और परिवार की प्राइवेसी के लिए मीडिया और पैपराजी से रिक्वेस्ट की थी. अब हाल में कपल ने पैपराजी को गिफ्ट से भरा हैम्पर्स अपने प्यार के साथ भेजा है. ये तोहफा उन्होंने उनके प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए भेजा है. कपल इस प्यार से पैपराजी बेहद खुश हैं.
भेजे गए गिफ्ट के नोट में कपल ने बड़ा ही प्यारा मैसेज लिखा. उन्होंने लिखा- 'हमारे बच्चों की निजता का सम्मान करने और आपके अटूट सहयोग के लिए हम ईमानदारी से आपको धन्यवाद देते हैं.' एक पैपराजी ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'आज, हमें अपने घर पर एक गिफ्ट हैम्पर्स की डिलीवरी मिली. सम्मानित पावर कपल, विराट और अनुष्का ने हमारी खुशी और हमारे दूसरे बच्चे के आगमन के लिए अपनी सराहना व्यक्त करने के लिए उपहार भेजा.'
दरअसल, कपल नहीं चाहता कि उनके बच्चे की तस्वीर क्लिक की जाए और पैपराजी ने उनकी बात मानी भी है. इसी वजह से ये स्पेशल गिफ्ट भेजा गया है. कपल ने अपने बच्चे अकाय के आने की खुशी बांटी है. इस गिफ्ट बॉक्स में स्पीकर, बैग, पावर बैंक और वॉच जैसे कई सामान देखने को मिल रहे हैं. इसे गोल्डन कलर के जालीदार बॉक्स में रखा गया है.
बता दें कि, अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में विराट कोहली के साथ शादी की थी. अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने बेटी वामिका के जन्म के बाद से ही फिल्मों से दूरी बना ली. अब चार साल बाद एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी करने वाली है. उन्हें आखिरी बार 2018 में वरुण धवन स्टारर 'सुई धागा' में देखा गया था.
ये भी देखिए: G.V Prakash Kumar 11 साल बाद अपनी वाइफ Saindhavi से हुए अलग, तलाक बाद कही ये बात