Sandeep Reddy Vanga on Bobby Deol's lesser screen time in Animal: 'एनिमल' में खूंखार और खतरनाक बने बॉबी देओल का रोल भले ही कुछ देर का था लेकिन दमदार था. उनका किरदार खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि कई लोग ये सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर बॉबी देओल को इतना कम स्पेस क्यों मिला.
अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में इस पर बात की. FM कनाडा को दिए इंटरव्यू में संदीप ने कहा- 'मुझे पता है कि जब से फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हुआ था तब लोग समझ गए थे कि फिल्म के विलेन बॉबी ही हैं. इसलिए वो बॉबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म की शुरुआत के 15 मिनट बाद से फिल्म में विलेन को लेकर टेंशन शुरू हो गई थी. क्योंकि उसका चेहरा नहीं दिखाया गया था.'
उन्होंने आगे कहा कि 'इंटरवेल के बाद मैंने सोचा कि उसका चेहरा दिखा दूं. लेकिन फिर मुझे लगा कि ये रुटीन जैसा हो जाएगा. इसलिए ऑडियंस को 28 से 30 मिनट और इंतजार करवाया और फिर विलेन को दूल्हे के लिबास में एंट्री करवाई.'
फिल्म के क्लाइमेक्स सीन पर बात करते हुए संदीप ने कहा- 'शुरुआत से ही मेरे दिमाग में था कि मैं हीरो और विलेन की शर्ट उतरवाऊंगा और रनवे पर फाइट करवाऊंगा. जब मैंने इमेजिन किया, तो सोचा कि ऐसा माचो मैन जिसकी बॉडी रणबीर से थोड़ी ज्यादा चौड़ी हो और ज्यादा पॉवरफुल हो. मुझे बॉबी के अलावा और कुछ ध्यान नहीं आया.'
ये भी देखिए: Mai Atal Hoon Trailer: पूर्व PM के किरदार में छा गए Pankaj Tripathi, दमदार डायलॉग बोलते आए नजर