एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) 2024 में एक-दूसरे को गले लगाया था और ये चिज एल्विश के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई. इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया. लोगों ने कमेंट कर हिंदू विरोधी भी बताया था.
मैं अपने फैंस से माफी मांगता हूं -एल्विश
ट्रोलिंग के बाद एल्विश ने मुनव्वर को गले लगाने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि 'सबसे पहले, मैं अपने हिंदू भाइयों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि आपको बुरा लगा था कि मैंने मुनव्वर को गले लगाया.'
मुनव्वर मेरा दोस्त नहीं है -एल्विश
आगे एल्विश ने अपने ब्लॉग में कहा कि, 'आप लोगों ने कहा कि एल्विश गलत था. मैं मानता हूं कि मैं गलत था. मैं अपने धर्म के लिए हजारों मुनव्वर का बलिदान दे सकता हूं. मैं उसे अपना दोस्त या भाई नहीं मानता. मैं यह कैमरे पर कह रहा हूं. मेरे लिए, मेरा धर्म ही सर्वोच्च है.'
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर हैं एल्विश यादव
आपको बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके हैं, वहीं मुनव्वर फारुकी इस साल की शुरुआत में बिग बॉस 17 जीता है. दोनों की पॉपुलैरिटी काफी अधिक है. एल्विश यादव अक्सर विवादों में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही वह यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर सुर्खियों में आए थे. इससे पहले उनका नाम नोएडा सांप के जहर मामले में भी सामने आया था.
ये भी देखिए: Aamir Khan ने 'Andaz Apna Apna 2' को किया कन्फर्म, Shah Rukh और Salman संग भी फिल्म की चल रही है तैयारी