एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा: पार्ट 1' (Devara) से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है. हाल में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि तेलुगु नहीं आने के कारण उन्हें फिल्म की शूटिंग सेट पर शर्मिंदा होना पड़ा था. जाह्नवी ने इससे पहले किसी भी साउथ फिल्म में काम नहीं किया है. जाह्नवी को तेलुगु नहीं आने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
द वीक के साथ इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी बताया कि उन्होंने कभी तेलुगु भाषा नहीं सीखी थी और इस वजह से उन्हें खुद पर शर्म आती है. उन्होंने आगे बताया कि इसमें 'देवरा' की टीम बहुत धैर्यवान और मददगार रही है. टीम उन्हें बहुत अच्छे से लाइन्स समझा देते थे. जाह्नवी की पहली तेलुगु फिल्म 'देवरा' 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
हाल ही में जाह्नवी के पिता और फिल्ममेकर बोनी कपूर ने आईड्रीम मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जान्हवी जल्द ही एक हिन्दी फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ राम चरण और सूर्या नजर आने वाले हैं.
'देवारा: पार्ट 1' में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आएंगे.इसके अलावा जाह्नवी कपूर के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें मिस्टर एंड मिसेस माहील और उलझ जैसी फिल्में हैं. एक्ट्रेस सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी दिखाई देने वाली हैं, जिसकी घोषणा हाल में ही की गई है. इस फिल्म में वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut की 'Queen 2' को लेकर आया बड़ा अपडेट, फिल्म के डायरेक्टर ने किया ये खुलासा