एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की तारीफ करती नजर आईं.दरअसल, एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म एनिमल की आलोचना की थी, जिसके बाद एक इंटरव्यू में डायरेक्टर से इसे लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने उनका काम देखा है, इसलिए मैं उनकी बातों का बुरा नहीं मान रहा.इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है.
कंगना ने समीक्षा और निंदा में बताया फर्क
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा- 'समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए.यह एक सामान्य बात है. संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया. ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ़ मर्दाना फ़िल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर.'
डायरेक्टर संग फिल्म करने से कंगना ने किया इंकार
उन्होंने पोस्ट में आगे डायरेक्टर के साथ काम करने के बारे में कहा कि, 'लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज़ फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फ़िल्में भी पीट जायेंगी, आप ब्लाकबस्टर बनाओ फ़िल्म इंडस्ट्री को आपकी ज़रूरत है.'
इंटरव्यू में संदीप ने कंगना के बारे में कहा था, 'अगर मुझे मौका मिलेगा और मुझे लगेगा कि वह इसमें फिट बैठेंगी तो मैं जाऊंगा और कहानी सुनाऊंगा. मुझे वास्तव में 'क्वीन' और उनकी कई फिल्मों में उनका काम पसंद आया है. इसलिए अगर वह 'एनिमल' के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी दे रही है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मुझे गुस्सा भी नहीं आता क्योंकि मैंने उसका काम देखा है… मुझे बुरा नहीं लगता.'
'एनिमल' की आलोचना कर फिल्म बताया था गलत
कंगना ने इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में 'एनिमल' की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि यह दर्शक महिलाओं की पिटाई वाली फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर भाग रहे हैं. यह हतोत्साहित करने वाला है.'
ये भी देखिए: Shraddha Kapoor ने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर किया ये खुलासा, माइथोलॉजिकल फिल्मों का होंगी हिस्सा