एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, जहां से उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उनकी बेटी अनायरा को गुस्सा आ गया और वो अपने पापा से शिकायत करती नजर आती हैं. इस दौरान उनका बेटा त्रिशान शर्मा उनके गोद में दिखा. और पत्नी गिन्नी चतरथ बोटी का हाथ पकड़े एयरपोर्ट के अंदर जा रही थी.
वीडियो में सुना जा सकता है कि, अनायरा अपने पापा कपिल शर्मा से कहती हैं, 'पापा आपने कहा था कि कोई फोटोज नहीं क्लिक करेगा.' हालांकि, कपिल अपनी बेटी की बात का कोई जवाब नहीं देते, लेकिन बात सुनकर एयरपोर्ट की ओर आगे बढ़ जाते हैं. इस वीडियो को देख फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. किसी ने तो ये तक कहा दिया कि छोटी सी उम्र में ही अनायरा ने बड़ों जैसी समझदारी वाली बात करने लगी है. तो कोई दोनों बच्चों के क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है.
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में गिन्नी चतरथ से शादी की थी. उन्होंने दिसंबर 2019 में अपनी बेटी अनायरा शर्मा का स्वागत किया. इसके बाद साल 2021 में दूसरे बच्चे और बेटे त्रिशान शर्मा का स्वागत किया था.
बात कपिल के वर्क फ्रंट की करें तो, कपिल ने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले सीज़न की शूटिंग पूरी की है. पिछले महीने, अर्चना पूरन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर टीजीआईकेएस के सेट से एक केक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सीज़न ख़त्म.' फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार उन्हें करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ 'क्रू' में एक कैमयो रोल करते देखा गया था. इससे पहले वो लीड एक्टर के तौर पर 'ज्विगाटो' में नजर आए थे.
ये भी देखिए: मनीषा कोइराला ने UK PM ऋषि सुनक से की मुलाकात, बोली- मैं रोमांचित थी और...