एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने अपने हालिया इंटरवेयू में अपने ब्रांड एंडोर्समेंट के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो कभी भी पान मसाला ब्रांड का ऐड नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि ये उन्हें गलत लगता है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने फेयरनेस क्रीम के ऐड के लिए अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू क्यों नहीं करवाया.
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें कई पान मसाला ब्रांड ऑफर किए गए हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें साइन नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मुझे कई ब्रांड ऑफर किए गए हैं, जिन्हें मैंने मना कर दिया है. जैसे कि सुपारी, पान मसाला ब्रांड. मैं इन चीजों से खुद को जोड़ नहीं पाता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि जब तक हो सके, मैं इन चीजों को मना कर दूं.'
इंटरव्यू में जब उनसे ऐसे कई ब्रांड के ऐड में बॉलीवुड के कई एक्टर के होने की बात की गई, तो उन्होंने कहा कि, 'मैं यह नहीं कह सकता कि कौन सही है या गलत है. हर किसी का अपना सोचने का तरीका होता है. लेकिन यह मेरे लिए ठीक नहीं है.'
कार्तिक ने फेयरनेस क्रीम के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू पर बात करते हुए कहा कि, 'मैंने बहुत समय पहले एक फेस क्रीम का विज्ञापन किया था, लेकिन फिर मैंने इसे बंद कर दिया. मैं इससे सहमत नहीं था. मैंने इसे रिन्यू नहीं किया, क्योंकि तब मुझे समझ में आ गया था कि यह गलत हो सकता है.'
आपको बता दें कि 2018 में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता के बाद कार्तिक को 'फेयर एंड हैंडसम' के ऐड में देखा गया था, जिसमें वो दावा करते दिख रहे थे कि इसके यूज करने से चेहरे की चमक बढ़ सकती है और इन्सान बेहद खूबसूरत दिख सकता है. हालांकि, 2 साल बाद इस ब्रांड के नाम को बदलकर 'ग्लो एंड हैंडसम' कर दिया गया.
शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, सैफ अली खान और महेश बाबू जैसे एक्टर ऐसे ब्रांड का प्रचार कर चुके हैं. इससे पहले, अक्षय कुमार भी ऐसे ही एक ब्रांड से जुड़े थे, लेकिन अपने फैंस की भारी आलोचना के बाद उन्होंने ऐसे ब्रांड से अपनी दूरी बना ली.
ये भी देखिए: क्या टूट गई Karan Kundrra और Tejasswi Prakash की जोड़ी? एक्टर का जुड़ रहा इस एक्ट्रेस से नाम