Sharmila Tagore को Mansoor Ali Pataudi ने क्यों भेजे थे 5 फ्रिज?, देखिए दोनों के प्यार के अनसुने किस्से

Updated : May 20, 2023 17:39
|
Editorji News Desk

Sharmila Tagore and Mansoor Ali Khan Pataudi love story: बॉलीवुड इंडस्ट्री और भारतीय क्रिकेट जगत का एक गहरा नाता रहा है. आज हम बात करेंगे गुजरे जमाने की एक मशहूर दमदार जोड़ी की जिनमें से एक बॉलीवुड का मशहूर सितारा थीं तो दूसरा क्रिकेट का टाइगर. इन दोनों के प्यार के किस्से काफी मशहूर हैं. जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
 
हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की दमदार अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टाइगर पटौदी यानी मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की. जब इन दोनों के प्यार के चर्चे जमाने में शुरू हुए तो कहा जाता था कि ये साथ ज्यादा दिन नहीं चलेगा इन दोनों की शादी कामयब नहीं होगी और जल्द ही तलाक हो जाएगा. लेकिन इन दोनों के प्यार ने लोगों की इस भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया. ये शादी न सिर्फ ता उम्र चली बल्कि प्यार करने वालों के लिअ मिसाल बन गई. आइये आपको बताते हैं, इन दोनों की लव स्टोरी के दिलचस्प और अनसुने किस्से

कैसे शुरु हुई दोनों की लव स्टोरी

शर्मिला टैगोर को जहां क्रिकेट का शौक था वहीं, टाइगर पटौदी को फिल्मों में कम ही दिलचस्पी थी. मुलाकात से पहले मंसूर अली खान शर्मिला को जानते तक नहीं थे. शर्मिला भी टाइगर से वाकिफ नहीं थी. दोनों की पहली मुलाकात 1965 में किसी फंक्शन में हुई थी. पहली मुलाकात में ही पटौदी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे. लेकिन शर्मिला ने उनको भाव तक नहीं दिया. अब पटौदी साहब लग गए शर्मिला को इम्रेस करने में.

शर्मिला को इंप्रेस करने और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए टाइगर पटौदी ने उनके घर पांच रेफ्रिजेरेटर भेज दिए लेकिन शर्मिला इतनी जल्द मानने वालों में से नहीं थी उन्होंने वो फ्रिज वापस करा दिए और कहा कि ये क्या बात है. लेकिन शर्मिला की न ज्यादा दिन तक नहीं चली. इस वाक्ये के कुछ दिन बाद जब शर्मिला मैच देखने गईं तो उस मैच में टाइगर ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 रन यानी डबल सेंचुरी लगा दी. बस इसी मैच में शर्मिला क्लीन बॉल्ड हो गईं. इसके बाद शर्मिला ने टाइगर का फोन नंबर जुटाया और उन्हें मुबारकबाद दी. 

फिर पटौदी ने उनसे मिलने के लिए कहा और कुछ दिन बाद ये लोग पहली बार कलकत्ता में मिले और कभी न थमने वाला मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. फिर तो शर्मिला भी टाइगर के प्यार में ऐसी डूबीं की पूछिए मत. कहते हैं एक बार जब टाइगर अपनी टीम के साथ अहमदाबाद जा रहे थे तो शर्मिला उन्हें बाय बोलने के लिए अपनी कार से पलवल से दिल्ली पहुंची. टाइगर ने उनसे कहा कि तुम भी हमारे साथ चलो तो शर्मिला ने मना नहीं किया उनके साथ चल दीं.

पेरिस में किया शर्मिला को प्रपोज

इन दोनों की लव स्टोरी के कई किस्से काफी मशहूर है जिनमें से एक है एक्ट्रेस को प्रपोज करने का. हुआ यूं कि दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ती रही लेकिन टाइगर ने शर्मिला को प्रपोज नहीं किया. एक दिन जब वो अपनी मम्मी से मिलाने के लिए शर्मिला को ले गए और उनको बताया कि वो शर्मिला से शादी करने वाले हैं. लेकिन शर्मिला से नहीं पूछा कि वो शादी करना चाहती हैं उनसे. तब शर्मिला ने पटौदी से उन्हें ऑफिशयली प्रपोज करने की जिद की. साल1969 में जब शर्मिला इन इवनिंग इन पेरिस फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं. तब टाइगर भी पेरिस पहुंचे और लव सिटी में बीच सड़क पर शर्मिला को प्रपोज किया. एक्ट्रेस ने शादी के लिए तो हां कर दी, लेकिन साथ ही टाइगर पटौदी के सामने एक शर्त भी रख दी थी.

क्या थी वो शर्त

शर्मिला ने मंसूर अली खान से कहा था कि, वह उनसे शादी तब ही करेंगी, जब वह अपने मैच में एक साथ तीन छक्के लगाएंगे यानी सिक्सर का हैट्रिक लगाएंगे. मंसूर ने भी शर्मिला की ये शर्त मान ली थी.

ये किस्सा भी है मशहूर

दोनों की लव स्टोरी का एक किस्सा और मशहूर है दरअसल शर्मिला को उर्दू की जानकारी नहीं थी ये बात टाइगर को भी मालूम थी बस फिर क्या था उन्होंने गालिब का एक शेर

दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है?
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है?

शर्मिला को सुनाया और कहा कि ये अशार उन्होंने शर्मिला के लिए लिखे हैं. ये सुन कर शर्मिला बहुत खुश हुईं. उन्होंने ये शेर शूटिंग के वक्त फिरोज खान को सुनाया और कहा कि टाइगर ने उनके लिए लिखा है. तब फिरोज ने उन्हें बताया कि उन्होंने तुमसे झूठ कहा है ये मिर्जा गालिब का शेर है.

ये भई देखें : Amitabh Bachchan ने फोटो शेयर कर लिखा- 'गिरफ्तार', जानिए क्या है पूरा मामला? 

Sharmila Tagore

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब