Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बुधवार को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड मैरिज की.अब दोनों की शादी से ज्यादा उनके आउटफिट की चर्चा हो रही है. इस बीच दोनों की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आयरा बारात में बनियान और शॉट्स पहनने के लिए पति नुपुर को चिढ़ाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में आयरा कह रही हैं- वो नहाने के लिए जा रहा है...गुडबाय (He is going to go shower, goodye). अब कपल के फनी इंट्रैक्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
नुपुर ने जिम के कपड़ों में ही अपनी शादी की सारी औपचारिकताएं पूरी की थी. इसके बाद वो तैयार होकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में आए और फिर मीडिया को पोज दिए.
आयरा खान ने अपने बिग डे पर लहंगा या शादी नहीं बल्कि कूल लुक रखते हुए बॉटल ग्रीन कलर के ब्लॉउज के साथ हैरम पैंट पहनी थी और दुपट्टा लिया हुआ था.
ये भी देखें : Ira Khan Wedding: Aamir Khan ने अपनी बेटी की शादी में एक्स वाइफ Kiran Rao को किया किस, वायरल हुआ वीडियो