दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनकी शानदार एक्टिंग की ही वजह है कि उनके पास आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी खूब ऑफर हैं. लेकिन पंकज त्रिपाठी नहीं चाहते कि वह साउथ की फिल्मों में काम करें। वह कई फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट भी कर चुके हैं.
पंकज त्रिपाठी सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हॉलीवुड या किसी दूसरी भाषा की फिल्म में भी काम नहीं करना चाहते. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पंकज त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान इसकी वजह बताई.
उन्होंने कहा कि 'भाषा मेरे लिए कोई बाधा नहीं है, लेकिन मैं हिंदी सिनेमा को प्राथमिकता देता हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं हिंदी के साथ सहज हूं. मैं उस भाषा को समझता हूं. उसकी भावनाओं को, बारीकियों को बेहतर समझता हूं.
हॉलीवुड को भूल जाइए, मुझे तेलुगू और मलयालम फिल्ममेकर्स से ऑफर मिले हैं, पर मुझे लगता है कि मैं उन फिल्मों के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं वह भाषा नहीं बोल पाऊंगा.'
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अगर कोई दूसरी भाषाओं की फिल्म में उनके लिए हिंदी बोलने वाला किरदार लिखेगा, तो फिर वो किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'ओह माय गॉड! 2' में नजर आएंगे.
ये भी देखें :Kartik Aaryan Birthday: बर्थडे बैश में अनन्या पांडे, दिशा पटानी, आयुष्मान समेत कई सेलेब्स ने की शिरकत