73 वर्षिय बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था, हालांकि उनके फैंस की दुआएं काम आई और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से बाहर आते ही मिथुन ने अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया, साथ एक दिलचस्प खुलासा भी किया.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उन्हें फोन करके सेहत का ख्याल न रखने के लिए डांट लगाई थी. बता दें कि ट्रीटमेंट के दौरान पता चला कि उन्हें स्ट्रोक आया था. एक्टर तब से डॉक्टर्स की निगरानी में थे.
मिथुन ने कहा, 'मैं राक्षस की तरह खाता हूं, इसलिए मुझे सजा मिली. जो लोग मधुमेह के रोगी हैं, वे सभी के लिए मेरी सलाह है कि अपने आहार पर नियंत्रण रखें. उन्हें यह गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए कि मीठा खाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें.' फिलहाल, एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है.
इसके अलावा एक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्लान का भी खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 'पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा क्षेत्रों की देखभाल कौन करेगा? मैं करूंगा. मैं भाजपा से जुड़ा रहूंगा. अगर कहा गया तो मैं चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में भी जाऊंगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करता हूं. भाजपा के लिए अपने चरम पर पहुंचने का समय आ गया है.'
मिथुन एक सफल एक्टर के साथ-साथ एक सफल राजनेता भी हैं. उन्हें एक से अधिक कई भाषाओं का ज्ञान है. एक्टर कोलकाता में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान नक्सली आंदोलन की ओर आकर्षित हो गए थे. साल 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले, चक्रवर्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोलकाता में एक मेगा रैली में भाजपा में शामिल हुए थे. हालांकि इससे पहले एक्टर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए थे.
ये भी देखिए: Bhool Bhulaiyaa 3 - रूह बाबा के साथ हॉरर का तड़का लगाने आ रही है मंजुलिका, फैंस हुए एक्साइटेड