एक्टर और सांसद रवि किशन ने 21 साल पहले सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में एक साथ काम किया था. तब फिल्म के सेट पर ही रवि किशन ने सलमान से दूरी बना ली थी. इसका खुलासा उन्होंने 21 साल बाद अपने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने फिल्म के सेट पर सलमान खान से दूरी बनाने की बात कही साथ ही बताया कि सलमान सेट पर काफी मूडी हुआ करते थे.
रवि किशन ने बताया कि, 'एक्टर स्वभाव से मूडी होते हैं और सलमान उस वक्त अपने निजी जिंदगी को लेकर काफी परेशान थे. फिल्म में 'राधे' का केरेक्टर काफी अलग भी था. यही वजह थी कि मैंने सलमान खान से दूरी बना ली थी मैं सेट पर उनसे दूर-दूर रहता था ताकि वह अपने किरदार की गहराई में झांक सके. हमारे डायरेक्टर सतीश कौशिक भी ठीक ऐसा ही चाहते थे. यही वजह थी कि सलमान पूरी तरह से उस कैरेक्टर में उतर चुके थे.'
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' साल 2003 में रिलीज हुई थी. वहीं एक्टर 2002 से ही हिट-एंड-रन मामले में कोर्ट का चक्कर लगा रहे थे. ये वहीं समय था जब ऐश्वर्या राय से वो अलग हुए और निजी जिंदगी में कई तरह की समस्यायें झेल रहे थे.
रवि किशन ने आगे कहा, 'हम पैकअप के बाद डिनर या कुछ और के लिए मिलते थे. मैं बांद्रा से हूं, वह भी बांद्रा से है. उनके भाई सोहेल और मैं बचपन से दोस्त हैं. वह मेरे बारे में जानते थे लेकिन मैं तब स्टार नहीं था. और वह एक सुपरस्टार थे. इसके बाद जब उन्होंने ये फिल्म देखी तब हमारी दोस्ती बढ़ी क्योंकि तभी उसने देखा कि मैं किस तरह का एक्टर हूं. हम अभी भी दोस्त हैं. हम फोन पर भी बात करते हैं. सलमान बहुत प्यारे इन्सान हैं.'
बता दें कि रवि किशन जल्द ही अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आने वाले हैं, जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान-ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस किया है, जो 1 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है. फिल्म में रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव हैं. ये फिल्म बिप्लब की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है.
ये भी देखिए: Ranveer Singh अपने नए लुक से हो रहे ट्रोल, यूजर्स ने लिखा- ऐसा क्या कर दिया कि...