Ravi Kishan ने Salman Khan से क्यों बनाई थी दूरी? एक्टर ने भाईजान को बताया मूडी

Updated : Feb 29, 2024 07:46
|
Editorji News Desk

एक्टर और सांसद रवि किशन ने 21 साल पहले सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में एक साथ काम किया था. तब फिल्म के सेट पर ही रवि किशन ने सलमान से दूरी बना ली थी. इसका खुलासा उन्होंने 21 साल बाद अपने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने फिल्म के सेट पर सलमान खान से दूरी बनाने की बात कही साथ ही बताया कि सलमान सेट पर काफी मूडी हुआ करते थे. 

रवि किशन ने बताया कि, 'एक्टर स्वभाव से मूडी होते हैं और सलमान उस वक्त अपने निजी जिंदगी को लेकर काफी परेशान थे. फिल्म में 'राधे' का केरेक्टर काफी अलग भी था. यही वजह थी कि मैंने सलमान खान से दूरी बना ली थी मैं सेट पर उनसे दूर-दूर रहता था ताकि वह अपने किरदार की गहराई में झांक सके. हमारे डायरेक्टर सतीश कौशिक भी ठीक ऐसा ही चाहते थे. यही वजह थी कि सलमान पूरी तरह से उस कैरेक्टर में उतर चुके थे.'

सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' साल 2003 में रिलीज हुई थी. वहीं एक्टर 2002 से ही हिट-एंड-रन मामले में कोर्ट का चक्कर लगा रहे थे. ये वहीं समय था जब ऐश्वर्या राय से वो अलग हुए और निजी जिंदगी में कई तरह की समस्यायें झेल रहे थे. 

रवि किशन ने आगे कहा, 'हम पैकअप के बाद डिनर या कुछ और के लिए मिलते थे.  मैं बांद्रा से हूं, वह भी बांद्रा से है. उनके भाई सोहेल और मैं बचपन से दोस्त हैं. वह मेरे बारे में जानते थे लेकिन मैं तब स्टार नहीं था. और वह एक सुपरस्टार थे. इसके बाद जब उन्होंने ये फिल्म देखी तब हमारी दोस्ती बढ़ी क्योंकि तभी उसने देखा कि मैं किस तरह का एक्टर हूं. हम अभी भी दोस्त हैं. हम फोन पर भी बात करते हैं. सलमान बहुत प्यारे इन्सान हैं.'

बता दें कि रवि किशन जल्द ही अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आने वाले हैं, जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान-ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस किया है, जो 1 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है. फिल्म में रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव हैं. ये फिल्म बिप्लब की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है. 

ये भी देखिए: Ranveer Singh अपने नए लुक से हो रहे ट्रोल, यूजर्स ने लिखा- ऐसा क्या कर दिया कि...

Ravi Kishan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब