एक्टर रवि किशन के लिए आसान नहीं था, एक्टर बनना और फिर राजनीति में खुद को स्थापित करना. शुरुआती दौर ऐसा कि पिता से रिश्ते भी खराब हो गए. एक्टर बताते हैं कि एक बार वो पड़ोस की रामलीला में शो करने चले गए. ये बात जब उनके पिता को पता चली तो फिर क्या? वह बेटे रवि को मारने के लिए हथौड़ा लेकर दौड़ पड़े. हालांकि, जब सफलता ने रवि किशन का कदम चूमा, तो उनके पिता को उन पर सबसे अधिक गर्व हुआ. गर्व ऐसा कि मृत्यु शय्या पर भी उनकी आंखों से आंसू निकल गए.
17 साल की उम्र में घर से भागे
ब्रूट के साथ एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि उन्हें अपने पिता के गुस्से के कारण 17 साल की उम्र में घर से भागना पड़ा था. उन्होंने कहा कि, 'मेरे पिता मुझे बहुत बुरी तरह पीट रहे थे और वह मुझे हथौड़े से मार रहे थे. वह मुझे मारना चाहता था और मेरी मां जानती थी कि पिता जी मुझे मार देंगे और वह संकोच नहीं करेंगे क्योंकि पुजारियों में भावनाएं कम होती हैं. इसलिए मेरी मां ने मुझे घर से भाग जाने को कहा.' फिर क्या था, जेब में 500 रुपये लिए रवि ने मुंबई के लिए ट्रेन ली और घर से निकल गए.
पिता को नहीं पसंद था रवि का एक्टिंग करना
रवि किशन ने अपने पिता के उस समय के उस बिहेव को सही ठहराया था. उन्होंने कहा कि, 'वह एक पुजारी थे और एक ब्राह्मण होने के नाते, वह हमेशा चाहते थे कि मैं खेती करूं पुजारी बनूं या कोई सरकारी नौकरी करूं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके परिवार में कोई कलाकार पैदा हो सकता है. इसलिए रामलीला में डांस करना या सीता का किरदार निभाना उनके लिए थोड़ा चौंकाने वाला था. वो मरते थे और मैंने जिंदगी को सीखा. इसलिए उनकी हर पिटाई मेरे लिए एक सबक थी और उन्होंने रवि किशन को बनाया.'
पिता के मार ने ही उन्हें रवि किशन बनाया
एक्टर ने आगे बताया कि, अंत में उनके पिता उनसे खुश हो गए क्योंकि उन्होंने बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दिया था. मरने से पहले उनकी आंखों में आंसू थे और उन्होंने कहा था 'तुम हमारे गौरव हो.' मैं बचपन से ही स्पष्ट था कि मैं अज्ञात मृत्यु नहीं चाहता हूं. हर कोई एक कारण के साथ पैदा होता है और मेरे कारण ने मुझे रवि किशन बनाया है
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन आखिरी बार 'मामला लीगल है' में नजर आए थे. यह सीरीज फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने अपनी हेल्थ से जुड़ी खबरों को बताया- 'फेक न्यूज', महानायक का वीडियो हुआ वायरल