Shah Rukh Khan reveals why he doesn’t extend birthday wishes to 'bade bhai' Salman Khan : 27 दिसंबर को सलमान खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच सलमान के दोस्त और एक्टर शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने सलमान को कैसे बर्थडे विश किया.
दरअसल शाहरुख ने एक बार फिर एक्स अकाउंट (Twitter) पर फैंस के लिए #ASKSRK सेशन रखा. इस सेशन में एक फैन ने उनसे कहा कि आज भाईजान सलमान खान का बर्थडे है. उन्हें जरा विश तो कर दीजिए.
फैंस को जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा- 'मैं जानता हूं, और मैंने उन्हें विश भी कर दिया है. मैं ये विश वगैराह, सोशल मीडिया पर नहीं करता हूं, क्योंकि ये थोड़ा पर्सनल है न? वैसे ये पिक्चर भाई की ऑसम है.
शाहरुख खान, सलमान खान को सोशल मीडिया पर विश तो नहीं करते हैं, लेकिन जब भी वह मुंबई में होते हैं, तो वह सलमान से मिलने जरूर जाते हैं.दोनों सुपरस्टार्स की सलमान के जन्मदिन की कई तस्वीरें भी आ चुकी हैं.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख की बात करें तो हाल ही में बादशाह की फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अबतक 140.20 करोड़ की कमाई की है. यह इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. वहीं, अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 256.00 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
ये भी देखें : Salman Khan को Karan Johar खास अंदाज में किया बर्थडे विश, नई फिल्म का दिया हिंट