एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी (Shahana Goswami) जल्द ही कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) में नजर आने वाली हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान शहाना ने खुलासा किया कि काम करने से पहले वह कपिल शर्मा की एक्टिंग को लेकर काफी कन्फ्यूजन में थी. फिल्म को नंदिता दास (Nandita Das) ने निर्देशित किया है.
शाहाना गोस्वामी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में कहा कि, 'कपिल शर्मा इतने बड़े स्टार हैं. शुरूआत में मैं उन्हे नहीं जानती थी. मैंने उनका शो भी नहीं देखा था.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं उनसे मिली तो मुझे यकीन हो गया था कि वह इसे जरुर पूरा करेंगे क्योंकि वह एक बहुत ही रियल पर्सन हैं. वह बहुत टैलेंटेड हैं. उन्होंने बचपन में थिएटर भी किया है. वह एक अच्छे एक्टर हैं. मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया मुझे नहीं पता था कि वह एक्टिंग कर पांएगे या नहीं. लेकिन नंदिता ने मुझसे कहा कि वह 'ज्विगाटो' में यह रोल निभा रहे हैं, वह इसे कर पाएंगे.
Happy Birthday Boney Kapoor: बोनी के बर्थडे पर, देखिए फिल्म मेकर की फैमिली संग यादगार तस्वीरें
शाहाना ने आगे कहा कि मैंने नंदिता दास के साथ 'फिराक' में पहले भी काम किया है. 'ज्विगाटो' उनके साथ मेरी दूसरी फिल्म है, कपिल के साथ मै पहली बार काम कर रहा हूं. नंदिता और मै दोस्त हैं, मुझे एक एक्ट्रेस के तौर पर उनके साथ काम करना पसंद है. बतौर डायरेक्टर वह मुझे बहुत कुछ सिखाती हैं.
'ज्विगाटो' में कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं, वहीं शनाना कपिल की पत्नी के रोल में हैं. फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल और 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है. मेकर्स ने फिलहाल भारत में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.
ये भी देखें: Ranveer और Deepika तलाक की खबरों के बीच पहली बार नजर आए साथ, GQ Awards मे दिखा अतरंगा अंदाज