Aryan Khan : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के कॉर्डेलिया ड्रग्स केस में क्लीन चीट देने वाली SIT टीम का नेतृत्व करने वाले IPS अधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्वेच्छा से रिटायमेंट ले लिया है. संजय ने रिटायरमेंट के पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है.
संजय कुमार सिंह 1996 बैच ओडिशा कैडर के IPS अधिकारी हैं. वो मुंबई में NCB के डायरेक्टर जनरल (DG) रह चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक संजय ने 29 फरवरी को VRS के लिए अप्लाई किया था. उनका रिटायरमेंट जनवरी 2025 में होना था. राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को अधिकारी को VRS के लिए मंजूरी दे दी.
आर्यन खान ड्रग्स केस की पड़ताल के दौरान संजय सिंह अपनी टीम के साथ जांच के लिए कई बार मुंबई गए. टीम ने सभी पहलुओं की जांच की. जिसके बाद स्पेशल टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि आर्यन पर लगाए गए आरोपों को कोई सबूत नहीं है. इसी जांच के आधार पर केंद्र सरकार ने NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. जांच के बाद ही आर्यन सहित अन्य 6 लोगों पर लगे ड्रग्स तस्करी के आरोपों को हटाया गया था.
साल 2008-2015 के बीच संजय सिंह CBI में रहे. तब उन्होंने कई बड़े केस को संभाला. जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला, राष्ट्रमंडल खेल 2010 में भ्रष्टाचार, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) में अनियमितताएं, और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में भर्ती घोटाले जैसे कई मामले शामिल थे.
आर्यन के केस में 2021 में ड्रग्स-ऑन-क्रूज में दी गई 'बरी' या 'क्लीन चिट' को चैलेंज करने वाली एक जनहित याचिका या पीआईएल (PIL) को वापस ले लिया गया था.
कार्यवाहक चीफ जस्टिस एसवी गंगापुरवाला (Sanjay Gangapurwala) ने याचिकाकर्ता (Petitioner) से इस मामले में अपनी स्थिति क्लियर करने के लिए कहा था. साथ ही हैवी कॉस्ट चुकाने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के समक्ष दायर जनहित याचिका को वापस ले लिया गया था. एसीजे एसवी गंगापुरवाला ने इसे पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन बताया.
ये भी देखें: रेखा, जया नहीं Amitabh Bachchan करना चाहते थे कोलकाता की इस लड़की से शादी, दिल टूटने पर छोड़ी नौकरी-शहर