पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का फेमस गाना 'आए हाय, ओए होए... बदो बदी' को यूट्यूब से हटा दिया गया है, जिससे इसके आर्टिस्ट और नेटिजन्स काफी निराश हैं. ये गाना इतना फेमस था कि हर कोई इसका लुफ्त उठा रहा था.
दरअसल, इस गाने को कॉपीराइट उल्लंघन के कारण यूट्यूब से हटा दिया गया है. यह गाना पिछले महीने ही चाहत फतेह अली खान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. ये गाना भारत समेत पूरे साउथ एशिया में काफी लोकप्रिय हो गया था.
कॉपीराइट का मुद्दा और रचना के आसपास घूमता है. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि यह गाना 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' में नूरजहां की 'बदो बदी' की कॉपी है. रिलीज होने के बाद से इस गाने ने यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे. सोशल मीडिया पर फिलहाल ये एक ट्रेंडिंग सॉन्ग बन चुका था. लोग इस पर रील्स और शॉर्ट्स बना रहे थे.
ये भी देखिए: 'थप्पड़ मारा और गालियां दीं...' Kangana Ranaut ने कबूली थप्पड़ कांड की बात