Theatre owner Manoj Desai on Akshay Kumar: अक्षय कुमार की एक के बाद एक फ्लॉप कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, कठपुतली से लेकर राम सेतु और अब सेल्फी तक बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. हिट मशीन समझे जाने वाले अक्षय की फ्लॉप सीरीज से थिएटर मालिक भी नाराज और परेशान दिख रहे हैं. गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने तो अक्षय की फिल्म फ्लॉप होने की वजह कपिल शर्मा को बताया है.
फिल्मी फीवर के साथ एक इंटरव्यू में, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'बार-बार कपिल शर्मा शो में जाकर आपको मिल क्या रहा है. वो तो अपना शो चला रहा है, उसे पब्लिक को बेवकूफ बनाना है, पब्लिक को हंसना है!'
उन्होंने कहा कि 'आप क्या घड़ी-घड़ी उधर जा रहे हैं? आपका कुछ इसमें निवेश है? वो तो सलमान खान का शो है। आप क्यों जाते हैं कपिल के शो पर? मेरे दोस्तों मेरी जनता ने कितना बोला है अक्षय कुमार जी घड़ी घड़ी हमें दिखाते हैं, उनको शोभा देता है? अब मैं आपको पूछता हूं, आपको शोभा देता है?
अक्षय और कपिल के बीच अच्छा बॉन्ड है. लगभग अपनी हर फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार, द कपिल शर्मा शो पर जरूर जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी ये दोनों एक दूसरे को लेकर हंसी मजाक करते रहते हैं.
ये भी देखें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: Billi Billi गाने में दिखा सलमान खान का स्वैग, शहनाज और पलक भी आईं नजर