Shah Rukh Khan and Juhi Chawla: ये तो सभी जानते हैं कि IPL क्रिकेट टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और एक्ट्रेस के पति जय मेहता हैं. शाहरुख खान जब अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं, तो कई बार जूही चावला भी शाहरुख खान के साथ स्टैंड्स में टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जूही चावला किंग खान के साथ अपनी टीम का मैच नहीं देखना चहती हैं? हाल ही में एक इवेंट के दौरान जूही ने शाहरुख खान के साथ IPL देखने को सबसे खराब आइडिया बताया.
रिपोर्ट के मुताबिक एक इवेंट के दौरान जूही ने कहा कि शाहरुख खान के साथ मैच देखना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि जब भी टीम सही नहीं परफॉर्म करती है तो वह सारा गुस्सा उन पर निकाल देते हैं.
जूही ने कहा- 'मैं तब उनसे कहती हूं कि यह सब मुझे नहीं, बल्कि टीम से जाकर कहो. इसलिए हम मैच देखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट नहीं हैं. मुझे लगता है कि बाकी टीम मालिकों के साथ भी ऐसा ही होता होगा. जब उनकी टीम खेलती होगी तो वह भी पसीने में तर-बतर हो जाते होंगे.'
जूही चावला ने आगे कहा, 'जब हमारी टीम खेलती है तो उन्हें देखना दिलचस्प होता है और हम सभी बेहद तनाव में रहते हैं. IPL हमेशा रोमांचक होता है. हम सभी अपने टीवी के सामने बैठे रहते हैं.'
जूही चावला भले ही शाहरुख के साथ मैच देखने से कतराती हों, लेकिन दोनों की दशकों पुरानी दोस्ती है. जूही ने शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम किया और वह एक्टर के बेटे आर्यन के भी बेहद करीब हैं.
इसी दोस्ती की वजह से कोलकत्ता नाइट राइडर्स भी शाहरुख खान और जूही चावला ने मिलकर खरीदी थी.KKR, IPLके पहले एडिशन यानी 2008 से है. शाहरुख खान और जूही चावला की टीम अब तक दो बार IPL की ट्रॉफी जीत चुकी है.
ये भी देखें : The Academy ने शेयर किया दीपिका पादुकोण का शानदार वीडियो, रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट