वर्सटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल के अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह कई बार अपनी ही फिल्म नहीं देखते हैं. दरअसल एक्टर ने खुद को अपने काम से संतुष्ट नहीं होने वाले व्यक्ति बताते हुए कहा कि, आम तौर पर मैं अपनी फिल्में नहीं देखता, लेकिन कभी-कभी मुझे ऐसा करना पड़ता है. दूसरे सीजन करने से पहले पहली फिल्म देखनी होती है, ताकि मुझे लगता है कि मैं कई जगहों पर बेहतर कर सकता हूं.' बता दें कि एक्टर 'साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट' में नजर आने वाले हैं.
मनोज ने आगे बताया कि, 'मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे वास्तव में अच्छे प्रस्ताव मिले। मैं इससे आगे जाना चाहता हूं और अधिक दिलचस्प, असाधारण स्क्रिप्ट और कहानियों की तलाश करना चाहता हूं, जिन्हें लोगों ने नहीं देखा या देखा है. ऐसी भूमिकाएं जो मेरे द्वारा किए गए किसी भी काम के करीब नहीं हैं. यह खोज है हमेशा चलता रहता है और जैसा कि कहा जाता है, यह हमेशा आपकी पसंद के बारे में होता है.'
'फैमिली मैन' से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले मनोज बाजपेयी वेब सीरीज 'साइलेंस 2' में नजर आने वाले हैं. सीरीज का प्रीमियर 16 अप्रैल को ZEE5 पर होगा. इसके अलावा मनोज की वाइफ शबाना रजा जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं. शबाना ने कोई मेरे दिल में है', 'अल्ली ठंडा वनम', 'एहसास: द फीलिंग', 'स्माइल', 'मुस्कान', 'करीब', 'होगी प्यार की जीत', 'फिजा', 'राहुल', 'आत्मा' और 'एसिड फैक्ट्री' जैसी फिल्मों में काम किया है.
ये भी देखिए: Ramayan की शूटिंग सेट से फोटोज हुईं वायरल, Lara Dutta और Arun Govil का लुक आया सामने