ग्लोबल आइकन दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के मैरिटल स्टेट्स को लेकर अक्सर अफवाहें आती रही हैं. कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सिंगर ने एक भारतीय-अमेरिकी महिला से शादी की है और वह अपनी फैमिली को मीडिया की नजरों से दूर रखते है. अब, एक्टर एमी विर्क (Ammy Virk) ने भी दिलजीत कथित मैरिटल स्टेट्स की अफवाहों को हवा दे दी है.
न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में एमी ने दिलजीत की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. एमी ने कहा, 'आप किसी को नहीं रोक सकते... दिलजीत पाजी के नजरिए से देखें तो यह उनका निजी मामला है कि उनका परिवार है, लेकिन कोई तो कारण होगा कि वह अपने परिवार को को दुनिया के सामने नहीं ला रहे हैं.' एमी ने आगे कहा, 'मेरी एक पत्नी और एक बेटी भी है. यहां तक कि मैं भी नहीं चाहता कि वे पब्लिकली से सामने आएं. इसलिए शायद वे भी ऐसा नहीं चाहते.'
एमी का कहना है कि जब तक कोई नहीं जनता तब तक मेरा परिवार या दिलजीत का परिवार आराम से कहीं भी घूम सकता है. हां... अगर लोगों को पता चल जाएगा तब वह परेशान हो जाएंगे. एमी ने कहा कि हम ऐसे प्रोफेशन में हैं जहां सिर्फ हमारे फैंस ही नहीं दुश्मन भी सकते हैं. ऐसे में परिवार को मुश्किल में नहीं डालना चाहिए. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत का एक बेटा भी है लेकिन दिलजीत हमेशा से इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
ये भी देखें : Ajay Devgn ने टाली 'Singham Again' की रिलीज डेट, बोले- हमें रिलीज की कोई जल्दी नहीं...