RRR superstar Junior NTR getting trolled on social media: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया. तब से ही इस फिल्म और इसके सितारे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सबसे ज्यादा जूनियर एनटीआर सुर्खियों में हैं.
दरअसल फिल्म आरआरआर की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हुए एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने अमेरिकन इंग्लिश का इस्तेमाल किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रोलिंग का शिकार हो गए.
सोशल मीडिया पर हर तरफ मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा उनके कई और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें कुछ यूजर्स ने जूनियर एनटीआर के इंग्लिश बोलने के तरीके को फेक बताया है. तो कुछ यूजर्स ने कहा है कि वह इंग्लिश क्यों नहीं बोल रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने कहा कि उनकी असली आवाज ज्यादा अच्छी है. इसके अलावा कुछ ने इसे ओवरएक्टिंग बताया है तो कुछ ने एक्सेंट पूरी तरह से फेक बताया है. जहां यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वहीं फैंस एक्टर को सपोर्ट करते भी नजर आए.
ये भी देखें : SS Rajamouli कैसे बने अपने करियर में 'बाहुबली'? इस तरह मेहनत कर पहुंचे इस मुकाम पर