एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) और प्रभास (Prabhas) ने अमेरिका में चल रहे सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' (Kalki 2898AD) का टीजर लॉन्च किया. हाल में कमल हासन ने ये खुलासा किया कि उन्होंने नाग अश्विन निर्देशित फिल्म में निगेटिव रोल क्यों चुना.
कमल ने कहा, 'मैंने इस फिल्म को करना इसलिए स्वीकार किया क्योंकि मैं एनालॉग सिनेमा से आता हूं, निगेटिव के बिना कोई पॉजिटिव नहीं है, इसलिए एक फिल्म में निगेटिव रोल एक महत्वपूर्ण रोल है. सबसे बड़ी बात उस एनर्जी की है जो हमारे दर्शक हमारे सिनेमा में लाते हैं. हम फिल्में बनाते हैं और वे हमे स्टार बनाते हैं.'
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. हाल में ही फिल्म का टीजर अमेरिका में सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में लॉन्च किया गया. यह फिल्म अगले साल जनवरी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Urfi Javed एयरपोर्ट पर अपने अलग अवतार में आईं नजर, मणिपुर महिला हिंसा पर जताया खेद