एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कुछ वक्त पहले ऐलान किया था कि वो फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) में एक्टिंग करेंगे. ये फिल्म तब से ही सुर्खियों में है. फिल्म के बंद होने से दोबारा शुरू होने और सारा अली खान (Sara Ali Khan ) के रिप्लेस होने तक फिल्म से जुड़ी कई खबरें सामने आई. अब सारा की जगह मूवी में सामंथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के होने की खबर के बाद अब वजह सामने आई है कि ऐसा क्यों किया गया.
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में कई बदलाव किए गए थे. जिसके बाद सारा फिल्म में फिट नहीं बैठ रही थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में मेकर्स को यंग एक्ट्रेस की जरूरत थी. उस वक्त सारा को ले लिया गया. बाद में जब फिल्म में बदलाव हुए और डेट्स की प्रॉब्लम भी आ गई तब सारा को फिल्म छोड़नी पड़ी.
फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से अब बड़ी एक्ट्रेस की जरूरत है. इसलिए फिल्म में सामंथा प्रभु को लिया गया है. हालांकि मेकर्स ने सामंथा के नाम को कन्फर्म नहीं किया है.
इससे पहले विक्की ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी थी और साथ ही अपने बॉडी बिल्डिंग की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. जो काफी वायरल हुं थी. फिल्म में विक्की के अपोजिट सारा अली खान को कास्ट किए जाने की खबरें थीं.
ये भई देखें : Janhvi Kapoor की बात से फैंस हैरान, कहा -'विजय देवरकोंडा को शादीशुदा ही समझें'