फिल्ममेक अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'केदारनाथ' बनाई थी. ये फिल्म सुशांत के काफी करीब रही थी. उन्होंने इसकी शूटिंग में जान लगा दी थी. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूंटिग के दौरान सुशांत काफी परेशान रह रहे थे.
अभिषेक ने कहा कि, 'शूंटिग के दौरान उन दिनों सुशांत थोड़ा परेशान थे. वह मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत मजबूत इन्सान थे और किसी भी चीज का सामना कर सकता था. मुझे लगता है कि वह खुद को बहुत अलग-थलग और काफी असहाय पा रहे थे.'
डायरेक्टर के मुताबिक सुशांत की मौत के बाद इसका खुलासा होना जरुरी था. उन्होंने कहा कि, 'इस पर ध्यान देने की जरूरत थी और मुझे खुशी है कि इस पर ध्यान दिया गया. हालांकि, मौजूदा परिदृश्य और कई ताकतों के माध्यम से इंडस्ट्री में बेधड़क हेरफेर चल रहा है.'
अभिषेक ने ये भी बताया कि, 'उनका सुशांत सिंह राजपूत से कनेक्शन था और वह उन्हें फितूर में कास्ट भी करना चाहते थे. हालांकि, उन्हें केदारनाथ में कास्ट कर लिया गया.' अभिषेक को आगे बताया कि 'सारा और सुशांत के साथ केदारनाथ के पहले शेड्यूल के दौरान कितनी ठंड थी? उन्हें पूरी रात भीगकर बारिश के एक सीन की शूटिंग करनी पड़ी.'
अभिषेक ने सुशांत को हार्ड वर्कर बताते हुए उनकी पहली फिल्म का एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि, मुझे याद है कि जब हमने सुशांत का ऑडिशन लिया था तो उनका वजन बहुत ज्यादा था और मैंने उन्हें एक अमेरिकी एक्टर की तस्वीर दिखाई थी. मैंने उनसे कहा था कि, मेरी उनसे शर्त थी कि उन्हें ऐसा दिखना होगा क्योंकि फिल्म में वो एक क्रिकेटर होंगे.'
डायरेक्टर ने आगे बताया, 'उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा. वह बहुत अधिक बोलने वाले व्यक्ति नहीं थे. लेकिन 3 महीनों तक उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की और वह क्रिकेट प्रैक्टिस और जिम के लिए सुबह छह बजे वहां पहुंच जाते थे और इसके अंत तक वह ऐसे ही दिखने लगते थे.'
ये भी देखिए: Emraan Hashmi ने नेपोटिज्म पर Kangana Ranaut को दिया करारा जवाब, बोले- अगर ऐसा होता तो...