विक्की कौशल (Vikcy Kaushal) आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने फैंस के बीच विक्की के बर्थडे को और भी स्पेशल बना दिया है. कैटरीना ने इस मौके को इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं.
इनमें से एक तस्वीर में विक्की और कटरीना डांस करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ये कपल बेहद प्यारी स्माइल के साथ कैमरे को पोज दे रहा है. इस तस्वीर में कैटरीना पीच कलर की ड्रेस पहने सोफे पर बैठी हैं और विकी उन्हें गले लगाकर हंसते नजर आ रहे हैं. कपल की इन दोनों तस्वीरों को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आए थे. अब बहुत जल्द सारा अली खान के साथ फिल्म 'जरा हटके-जरा बचके' में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान और विक्की की ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
ये भी देखें : 'Adipurush' का जारी हुआ नया पोस्टर, संकट मोचन विराट रूप में नजर आए Devdatta Nage