एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई महान हस्तियां शामिल हुई. एक्टर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी स्क्रिनिंग में हिस्सा लिया. फिल्म देखने के बाद मिरा ने फिल्म और शाहिद की जमकर तारीफ भी की है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीरा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'हंसी से भरी कहानी! युगों के बाद मनोरंजन का धमाका! प्यार, हंसी, मस्ती, डांस और अंत में दिल छू लेने वाला मैसेज.'
मीरा ने आगे लिखा- कृति आप पिच परफेक्ट थी. शाहिद द ओजी लवर-बॉय, तुम्हारे जैसा कोई नहीं है. तुमने मेरा दिल पिघला दिया. अभी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' देखें. दिल से हंसाया, पेट दर्द हो रहा है.'
स्क्रीनिंग में कृति और उनकी बड़ी बहन नूपुर सेनन भी मौजूद थीं. इनके अलावा शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा, भाई ईशान खट्टर और मां नीलिमा अजीम भी थीं. जान्हवी कपूर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी जैसे सेलेब्स भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का निर्देशन अमित जोधी और आराधना ने किया है. फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी बताती है जो एक रोबोट के प्यार में पड़ जाता है. जहां शाहिद कपूर एक रोबोट वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हैं जो रोबोट में भावनाओं को विकसित करता है और अंत में कृति के केरेक्टर सिफरा से शादी करता है, जो एक बेहद बुद्धिमान महिला रोबोट है. दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी हैं.
ये भी देखिए: 'The Immortal Ashwatthama': क्या कारण था कि Aditya Dhar नहीं बना पाए ये फिल्म? बताई ये बड़ी वजह