बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज 70वीं जयंती हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu kapoor) ने उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पति संग एक फंकी पार्टी की एक प्यारी सी फोटो शेयर की हैं.
फोटो में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. ऋषि कपूर बड़ा सा चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं नीतू की पोस्ट पर फैंस से केरल सेलेब्स तक खूब कमेंट कर रहे हैं. नीतू कपूर की इस फोटो पर आलिया की मां सोनी राजदान और फैशन डिजाइनर अनायता श्रॉफ भी ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे. साथ में हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की हैं.
बता दें ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. साल 1980 में एक्टर ने नीतू कपूर से शादी की और दोनों के दो बच्चे हैं रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर. ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था.
ये भी देखें: 'Satya Prem Ki Katha' की शूटिंग हुई शुरू, Kiara Advani ने Kartik Aaryan को लेकर कही ये बात